राजगढ़ -माँ जालपा की पावन नगरी
जिला राजगढ़, शायद किसी सुना न हो, और यह इतना बड़ा तथा इतिहास की दृष्टि से ज्यादा बड़ा शहर नहीं है लेकिन इसी शहर की बहुत साड़ी महत्वपूर्ण विशेषताए जरुर है । यह न तो कोई औद्योगिक शहर है और न ही कोई "मिनी सिटी" है , जिसका नक़्शे पर नाम हाई-मार्क हो । लेकिन यहाँ का वास्तविक अनुभव तो यहाँ आकर और भ्रमण कर के ही किया जा सकता है .....!
राजगढ़ लगभग ५ कि.मी. तक फेला हुआ है । यहाँ की प्रमुख विशेषता यहाँ की साफ़-सफाई, शांति तथा हुद्दा वातावरण है । इसी के साथ यहाँ दार्शनिक स्थल भी है जो की राजगढ़ की शोभा बढाए रखते है । यहाँ "नेवज नदी" गुजर रही है जो कि राजमहल के समीप है । "नेवज" को शास्त्रों में "निर्विन्ध्या" नदी के नाम से जाना गया है । पूरा शहर ऊँची -नीची जगह पर बसा हुआ है अर्थात यहाँ कि मिटटी कंकरीली है ।
राजगढ़ को 'राजगढ़ (ब्यावरा)' के नाम से पहचाना जाता है क्योकि मध्यप्रदेश में दो- तीन राजगढ़ और है ।
|
नेवज नदी (निर्विन्ध्या ) |
|
नेवज नदी (निर्विन्ध्या ) घाट |
राजगढ़ के दार्शनिक- स्थल :-
- माँ जालपा का मंदिर (एक पहाड़ी पर स्थित)-
- खोयरी (जहा आदिनाथ भगवान् शिव विराजमान है )
- संकट मोचन हनुमान मंदिर
- श्री नाथ जी का मंदिर
- माँ जालपा का मंदिर (एक पहाड़ी पर स्थित)-
माँ जालपा का मंदिर, राजगढ़ से पश्चिम में लगभग ५ कि.मी. दूर स्थित है । मंदिर पहाड़ी पर स्थित है । यह स्थान निरुपम है, यहाँ आकर अपार आनंद की अनुभूति होती है और मन को शांति भी मिलती है । यहाँ सेकड़ो श्रद्धालु आते है तथा अपनी मुरदे पूरी करते है ।
|
माँ जालपा |
|
माँ जालपा |
|
मंदिर |
माँ के मंदिर के सामने दक्षिणमुखी हनुमान जी का मंदिर है । यह स्थान बहुत प्रसिद्ध है । नवरात्री के त्यौहार पर यहाँ दूर -दूर से लोगो का जमावड़ा रहता है, भीड़ इतनी तादाद में रहती है कि अप्पको जगह तक नहीं मिलती ।
|
द्क्षिन्मुखी हनुमान |
|
द्क्षिन्मुखी हनुमान
|
|
द्क्षिन्मुखी हनुमान
|
- खोयरी (जहा आदिनाथ भगवान् शिव विराजमान है )-
शहर से उत्तर दिशा में नेवज नदी को पार करते हुए खोयरी पाहुजा जाता है । नदी के दुसरे छोर पर दो छोटे -छोटे कस्बो से होते हुए लगभग तीन किलोमीटर का रास्ता चलकर इस स्थान पर जाया जाता है । यहाँ छोटे ताल और मंदिर के आसपास दूर तक जंगल फेला हुआ है , जिसके बीच भगवान शंकर विराजे हुए है ।
वैसे भगवान शिव के बारे में कहा ही जाता है कि शिव जी निर्जन में निवास करते है । खोयरी में आकर वास्तव में प्रतीत होता है जैसे हम किसी तीर्थ स्थल में भ्रमण - दर्शन कर रहे हो ।
|
अमरनाथ गुफा
|
शहर से थोड़ी दूर नेवज के समीप संकट मोचन मंदिर स्थित है जहा बाबा संकट मोचन हनुमान विराजमान है।
कहते है यहाँ सभी के संकट मिट जाते है । जो भी भक्त यहाँ जाता है वह अपने जीवन के सभी कष्टों को भूल जाते और सकल मनिरथ प्राप्त करते है । प्रत्येक मंगलवार, जो कि श्री हनुमान जी का जन्म दिवस है, को यहाँ सुन्दर - कांड समिति द्वारा सुन्दर कांड का पथ किया जाता है ।
|
जय हनुमान |
संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुनिरे हनुमत बलबीर ।
राम रसायन तुन्हारे पासा, सदा रहे रघुवर के दस ।।
श्री नाथ जी का मंदिर पुराणी बस- स्टेशन के पास राजमहल से नीचे घूम घाटी पर स्थित है । यह प्राचीन श्री नाथ का मंदिर अति सुन्दर है , जिसकी छठा देखते ही बनती है । यह मंदिर नेवज नदी के बहुत समीप है । वर्षा के समय नदी का जलस्तर बदने पर यह मंदिर जल-मग्न हो जाता है ।
राजगढ़ में प्रत्येक सम्प्रदाय के लोग रहते है , हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख और इसाई । राजगढ़ अन्य शहर की अपेक्षा बहुत शुद्ध है । यहाँ प्रत्येक सुविधाए उपलब्ध है ।
प्रमुख संस्थाए-
- जिला कलेक्टर कार्यालय एन.एच.३, खिलचीपुर रोड पर स्थित है ।
- गेस्ट हाउस उत्तेर में पुरानी बस स्टेशन के पास पूरा में स्थित है ।
- एस.पी. बंगला, जेल रोड
- पुलिस थाना चोकी, नाका न. ३
- आकशवाणी केंद्र , एन.एच.३, खिलचीपुर रोड
- पुलिस कंट्रोल रूम, पूरा
- जिला कोर्ट , पूरा
विद्यालय -
- शा. उत्कृष्ट विद्यालय
- शा. बालक उ. विद्यालय गंज
- शा. कन्या विद्यालय
- स्वामी विवेकानंद पब्लिक विद्यालय
- केंद्रीय विद्यालय
- राजेश्वरी कॉन्वेंट स्कूल
- भारतीय विद्या मंदिर
- के.के. मेमोरिअल प. स्कूल
महाविद्यालय -
- शा. स्नातकोत्तर महाविध्यालय, खेल-प्रशाल के पीछे, नाका न.२
कंप्यूटर सेंटर-
- यूनिक्स कंप्यूटर, नागर मोहल्ला
- जीनियस कंप्यूटर, शंकर कालोनी
प्रमुख कालोनिया/ मोहल्ला -
- भंवर कालोनी
- इंगले कालोनी
- बी.टी.इ.
- इन्द्रा कालोनी
- काला खेत
- पूरा
- उद्भव नगर
- शिक्षक कालोनी
- पुलिस लाइन
- हेडगेवार कालोनी
- शंकर कालोनी
- नागर मोहल्ला
- पाडा खाना
- रानी लक्ष्मी बाई चोक
- मेन मार्केट
- गणेश चोक
- तिलक मार्ग
- बड़ चोक
- राजमहल
- परायण चोक
प्रमुख बैंक-
- एक्सिस बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, शाखा राजमहल
- स्टेट बैंक, शाखा बड़ चोक
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- ग्रामीण बैंक
- आई.सी.आई.सी.आई.
- केनरा बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, शाखा फूलखेडी
- नाका न. १ - पुरानी बस स्टेशन
- नाका न. २ - खिलचीपुर नाका
- नाका न. ३ - मेन बस स्टेशन (ब्यावरा नाका)
यह पेज महत्वपूर्ण जानकारी के लिए उपयुक्त है ।
राजगढ़ -दर्शन के लिए धन्यवाद.