02/04/2012 मेरा हाल -
मेरा कोई महत्व नहीं दुनिया में,
चूँकि मै अहम् से थोडा दूर हु
फिर भी.
पूछ लेता है कोई हाल मेरा,
लेकिन उनका क्या,
जो रो रहे है कोने में बैठे
गरीब है और लाचार भी....,
हाल तक नहीं पूछते है वो,
मै भी कहा पूछ सकता हु
और पुछू भी तो क्या
क्योकि मै भी उन्ही में से एक हु ...!!
No comments:
Post a Comment